खूंटी. जनसंघ काल के वयोवृद्ध भाजपा नेता और पद्मभूषण कड़िया मुंडा के निकटतम सहयोगी मुनीनाथ मिश्रा( 82) का मंगलवार की देर रात निधन हो गया. वे पिछले कुछ माह से बीमार थे. रात को लगभग एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मुनीनाथ मिश्रा बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष भी थे.
मुनीनाथ मिश्रा लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुुंडा के राजनीतिज्ञ सलाहकार के रूप में जाने जाते थे. कुछ महीनों पूर्व उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के बाद वे खूंटी आ गये थे, लेकिन घर पर ही रहते थे.
मुनीनाथ मिश्रा के निधन पर पद्मभूषण कड़िया मुंडा, सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार, डॉ निर्मल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, अनूप कुमार साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जगन्नाथ मुंडा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, आनंद कुमार, संतोष जयसवाल निखिल कंडुलना, नारायण साहू सहित कई नेताओं और सामजिक कार्यकर्ताओं ने मुनीलनाथ मिश्रा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को तजना मुक्तिधाम में होगा.