Crime NewsFeaturedJharkhand NewsSlider

Clash between police and students: पाकुड़ के आदिवासी हॉस्टल में छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प, दो पुलिसकर्मी व 11 छात्र घायल

Pakur: पाकुड़ के कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में 11 छात्र घायल हो गये हैं. छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, नागेंद्र कुमार, एक चालक और एक जवान भी घायल हुए हैं. अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है.

दरअसल, आदिवासी छात्र संगठनों ने 27 जुलाई को आक्रोश रैली निकालने की घोषणा की थी. संगठनों का कहना था कि महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान में मुस्लिम समाज के लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. इसका विरोध करने पर पिछले दिनों आदिवासी परिवारों को पीटा भी गया था. साथ ही आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने की तैयारी की गई थी. लेकिन देर रात बड़ी संख्या में पुलिस आदिवासी छात्रावास पहुंच गई और उनको पीटा.

वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि एक शख्स के लापता होने की सूचना पर उसके फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस केकेएम कॉलेज पहुंची थी. इसी दौरान कुछ छात्र पुलिस के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर, चालक और एक जवान घायल हो गये. यह जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल कॉलेज पहुंची. इस दौरान आक्रोशित छात्रों पर बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि आदिवासी छात्र संगठनों का कहना है आक्रोश रैली को रोकने के लिए पुलिस दबाव बना रही थी. मना करने पर पीटा गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now