पूर्व सीएम ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने आवास बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदित्यपुर के डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस टाइप फ्लैट, मकान समेत किसी भी पुराने मकान को टूटने नहीं दिया जाएगा. जो मकान अथवा फ्लैट वास्तव में जर्जर स्थिति में हैं, उसके लिए विभाग पुनरुद्धार की योजना बनाए.
इससे पहले सभी प्रभावित पक्षों के साथ संवाद स्थापित करे. उन्हें विश्वास में ले. मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार की मंशा किसी भी पुराने आवंटी को परेशान अथवा बेघर करने की नहीं है.
बोर्ड अपने स्तर से यह सुनिश्चित करे कि जहां बहुत जरूरी नहीं हो, वहां यथास्थिति बहाल रखी जाये. पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को अपने आवास पर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सचिव विनय मनीष लकड़ा तथा मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी मौजूद थे.