Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Weather update:झारखंड में 15 अक्तूबर तक विदा होगा मानसून, फिर ठंड की दस्तक, इससे पहले बंगाल की खाड़ी में हलचल, छह से छिटपुट बारिश के आसार

Jamshedpur. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई फिलहाल राजस्थान व गुजरात से हो गयी है. झारखंड से यह पूरी तरह 15 अक्तूबर तक विदा हो सकती है. 15 अक्तूबर के बाद झारखंड में ठंड पड़ने की संभावना है. ठंड का व्यापक प्रभाव इस बार फरवरी तक रहेगा. इससे पहले, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की हलचल शुरू हो गयी है. हालांकि इसके अब तक ज्यादा सक्रिय नहीं रहने के कारण इसका हल्का असर झारखंड पर पड़ सकता है. छह अक्तूबर से झारखंड के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं बांग्लादेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है अौर वह फिलहाल वहीं रुका हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अब तक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर) पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है. अब तक मिले संकेत के अनुसार दक्षिणी हिस्से में छह से तीन दिन तक गर्जन व वज्रपात के साथ-साथ रुक-रुक कर छिटपुट बारिश हो सकती है. जबकि संताल परगना के इलाके में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now