Chaibasa.झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिले में सात कंपोजिट चेकपोस्ट और अन्य 16 स्थानों पर चेकनाका संचालित किया जा रहा है. जहां अन्य जिलों से इस जिले में आने वाले अथवा जिले के अंदर आवागमन करने वाले सभी प्रकार के वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरायकेला मोड़, मझगांव के बेनीसागर पेट्रोल पंप के समीप, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़बिल मोड़ (बड़ाजामदा ओपी), जराईकेला वन विभाग के समीप, मनोहरपुर-बानो रोड पर थाना के समीप, गोईलकेरा थाना के समीप, बंदगांव थाना के समीप कंपोजिट चेकपोस्ट बनाये गये है. इसके अलावा कुजू नदी पुल के पास, झींकपानी थाना के पास, तांतनगर पुंडीगुटु चौक, मंझारी पुटीसिया चौक, जगन्नाथपुर रस्सेल उच्च विद्याल के पास, जैंतगढ़ बैतरणी नदी चंपुवा पुल के पास, चक्रधरपुर थाना के सामने, टोकलो थाना के पास, पांड्रासाली टोल प्लाजा के पास चेकनाका संचालित है.
West Singhbhum Election: पश्चिमी सिंहभूम में सात कंपोजिट चेकपोस्ट व 16 स्थानों पर चेकनाका लगाकर वाहनों की हो रही जांच
Related tags :