Patamda. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में अब तक अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने से सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में आयोजित कैंपों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. समय पर काम नहीं होने से महिलाओं के सब्र का बांध टूटने लगा है. यही वजह है कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटे ओड़िया पंचायत में सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को खूब हंगामा किया. महिलाओं के आक्रोश का शिकार डाटा एंट्री ऑपरेटर बन रहे हैं. ओड़िया पंचायत के निवासी मधुसूदन ने बताया कि शनिवार को यहां 5 और रविवार को सिर्फ 1 ही ऑनलाइन आवेदन भरा गया है और आज सुबह से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एक भी काम नहीं हुआ है. जबकि यहां 4 ऑपरेटर सिस्टम लेकर बैठे हुए हैं.