National NewsPoliticsSlider

हिसार सांसद जयप्रकाश को लिपस्टिक पाउडर के बयान पर महिला आयोग ने भेजा नोटिस

  • कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कविता में दिया जेपी को करारा जवाब

हिसार. हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश महिला प्रत्याशियों की लिपस्टिक पाउडर पर दी गई टिप्पणी काे लेकर घिर गए हैं. उनके इस बयान पर महिला आयोग ने जेपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसी मुद्दे को लेकर ढुल खाप ने शुक्रवार को एक महापंचायत बुलाई थी, लेकिन उसमें भी काेई फैसला नहीं हाे सका था. इस पर आज बैठक हाेनी है. महिला कांग्रेसनेत्री ने जयप्रकाश से माफी मांगने को कहा है.

दरअसल, सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण कलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बेटे के समर्थन में आयोजित एक सभा के दौरान जयप्रकाश ने चुनाव लड़ रहीं महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए. मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस बयान को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि हमने जय प्रकाश काे उनके इस बयान पर नोटिस जारी किया है और उन्हें जवाब देने के लिए कहा है.

सांसद के बयान पर कांग्रेसनेत्री श्वेता ढुल ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट कर उन्हें जवाब दिया है. कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने लिखा कि वह कांग्रेस में थी कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेंगी. नारी के अपमान को लेकर जयप्रकाश को माफी मांगनी चाहिए. श्वेता ने लिखा कि वह जयप्रकाश को वोट तो दे देगी परंतु उसको पहले अपनी दाढ़ी कटा कर, बिंदी, लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आना पड़ेगा. कविता के लास्ट में उन्होंने लिखा यह है कि ये नारी जाति के अपमान को लेकर अहंकार को जवाब है.

इसी मुद्दे को लेकर ढुल खाप की शुक्रवार की महापंचायत में कोई फैसला न होने के बाद आज फिर दोबारा पंचायत बुलाई गई है. जिसमें शाम तक कोई भी निर्णय आ सकता है. ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत छह गांव आते हैं. उनका मानना है कि जेपी ने यह बयान राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now