Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Indian Railways : आदित्यपुर में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए 7 से 28 सितंबर तक वर्क होगा, रद्द रहेगी 16 जोड़ी ट्रेनें

Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में खड़गपुर- आदित्यपुर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिये प्री-एनआई व एनआई का महत्वपूर्ण काम होगा. जिससे आदित्यपुर में 7 से 15 सितंबर तक 9 दिनों तक प्री-एनआई और 16 से 28 सितंबर तक 12 दिनों तक प्री-एनआई एवं 28 सितंबर को एनआई का काम होगा. इस दौरान आदित्यपुर में ट्राफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जिससे ट्रेनें प्रभावित रहेगी. एनआइ को लेकर दपू रेलवे ने 16 जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द की है. वहीं 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से व 4 जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट और 15 ट्रेनों को आधे घंटे से एक घंटे तक रास्ते में नियंत्रित किया जायेगा. वहीं हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की 15 एक्सप्रेस ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक रीशिड्युल होकर चलेगी.

एनआई वर्क के कारण रद्द रहेगी ये ट्रेनें

08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 7 से 28 सितंबर तक
08152/08151 बड़काखाना-टाटा-बड़काखाना पैसेंजर 7 से 28 28 सितंबर तक
08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया -झाड़ग्राम मेमू 7 से 2828 सितंबर तक
18602/18601 हटिया -टाटा-हटिया एक्सप्रेस 16, 17, 19 से 28 28 सितंबर तक
08145/08146 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू 16 से 28 28 सितंबर तक
08147/08148 टाटा-बदामपहाड़ -टाटा मेमू 16 से 28 28 सितंबर तक

22 सितंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें

18051/18052 बदामपहाड़ – राउरकेला- बदामपहाड़ एक्सप्रेस
18049/18050 शालिमार – बदामपहाड़-शालिमार एक्सप्रेस

28 सितंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें

18183/18184 टाटा-बक्सर-टाटा एक्सप्रेस
08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर
12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-एचडब्ल्यूएच एक्सप्रेस
08123/08124 टाटा-बड़बिल-टाटा पैसेंजर
08161/08162 टाटा-चक्रधरपुर-टाटा मेमू
18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस
08196/08195 हटिया-टाटा-हटिया मेमू
12871/22862 हावड़ा- टिटलागढ़ /कांटाबांझी -हावड़ा एक्सप्रेस

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now