FeaturedJamshedpur NewsSlider

World Elephant Day: Tata Steel जूलॉजिकल पार्क में मनाया गया विश्व हाथी दिवस

Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में मंगलवार को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क झारखंड के जमशेदपुर के मध्य में स्थित है. यह एलीफेंट रिजर्व के बहुत करीब है, जिसे दलमा वन्यजीव अभयारण्य के रूप में जाना जाता है. इस दौरान संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक पहल और अभियान चलाया गया. जू में विभिन्न आयु वर्ग के आगंतुकों को शैक्षणिक सत्रों में शामिल किया गया, जहां उन्होंने हाथियों से संबंधित विभिन्न रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी दी गयी. दरअसल, यह चिड़ियाघर जुबली पार्क से सटे 37 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसने अपने शुभंकर के रूप में धातु निर्मित हाथियों के सिर की जोड़ी को अपनाया है, जो आगंतुकों को पहली नज़र में ही इसकी सुरक्षा और संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाती है। हाथी शुभंकर चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर स्थित है. आजकल चिड़ियाघर की पहचान बन गया है।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now