Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel Chess India Tournament, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरा खिताब जीता

Kolkata. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ब्लिट्ज खिताब जीत लिया और टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की. रैपिड खिताब हासिल करने के कुछ ही दिन बाद नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिये थे जहां कोई नहीं पहुंच सकता.

कार्लसन ने अंतिम दौर में विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया. लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने ‘ब्लिट्ज’ का ताज हासिल किया. इस तरह कोलकाता में उन्होंने दूसरी बार दो खिताब जीत लिये हैं। इससे पहले 2019 की उन्होंने दो ट्रॉफी जीती थीं. ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह बाजियां जीतीं और अपने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर 11.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन

भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अर्जुन एरिगैसी (10.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आर प्रज्ञानानंदा (9.5) चौथे और विदित गुजराती (9) पांचवें स्थान पर रहे. महिला वर्ग में तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन रूस की कैटरीना लैग्नो 11.5 अंक के साथ विजेता रहीं। उन्होंने हमवतन वैलेंटिना गुनिना को थोड़े अंतर से पछाड़ा जो 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना और भारत की वंतिका अग्रवाल ने 9.5 अंक के साथ तीसरा स्थान साझा किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now