Jamshedpur. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक देखने को मिली. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है. इन्हीं विकासशील कार्यों के लिए झारखंड सरकार कृत्य संकल्पित होकर आदिवासी संस्कृति को विश्व भर में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है.
राज्य स्तरीय दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव इसी कड़ी में एक प्रयास हैउन्होंने आदिवासी संस्कृति, जीवन पद्धति तथा देश की स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों यथा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद भैरव आदि को स्मरण कर सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हमें अपनी परंपरा, संस्कृति एवं प्रकृति के प्रति सच्चे प्रेम की याद दिलाता है.
आदिवासी संस्कृति और परंपरा का अद्भुत समागम हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि समाज जागरूक तभी कहलाता है, जब आम जनता अपने अधिकार को समझते हैं तथा उसे पाते हैं. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के साथ लोटा-पानी से किया गया.