Yezdi Roadster: स्ट्रीट बाइक के दीवानों के लिए Yezdi Roadster किसी तोहफे से कम नहीं है। लगभग ₹200000 में मिलने वाली इस बाइक के दीवानों की संख्या भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव भी इस बाइक को बहुत पसंद करते हैं।इस बाइक की कीमत ₹200000 से शुरू हो जाती है, इसके 10 अलग-अलग वेरिएंट उपलब्ध है। आईए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Yezdi Roadster Design and Look
यह बाइक रेट्रो क्रूजर लुक के साथ आती है, जिसमें आपको सर्कुलर हेडलैंप, टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक और डबल एग्जास्ट मिल जाते हैं। यह बाइक इन्फर्नो रेड, ग्लेशियल व्हाइट, स्मोक ग्रे, हंटर ग्रीन और स्टील ब्लू जैसे सिंगल टोन रंगों में मिल जाती है, इसके अलावा यह है क्रिम्सन रेड डुअल-टोन रंग में भी उपलब्ध है।
Yezdi Roadster Features
वैसे तो यह बाइक बहुत सारी फीचर्स के साथ आती है लेकिन इसमें आपको ABS सिंगल चैनल, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ नेविगेशन, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके एप्लीकेशन के माध्यम से आपको नेविगेशन असिस्ट का फीचर मिल जाता है।
Yezdi Roadster Engine
येज़दी रोडस्टर में 334cc bs6 इंजन मिल जाता हैजो 29.23 bhp की पावर और 28.95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में आपको 12.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है। आगे और पीछे दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है।शहरों में इस गाड़ी का माइलेज 28.53 केएमपीएल मिल जाता है 32.16 केएमपीएल का एवरेज देती है।
आपको इसमें आगे की तरफ Telescopic Forks 41mm सस्पेंशन मिल जाता है, जो कि पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्सोर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें आपको डुएल चैनल ABS देखने को मिलता है।
Yezdi Roadster Price
बाइक का बेस मॉडल येज़्दी रोडस्टर Dark – Smoke Grey है, जबकि इसके टॉप मॉडल का नाम यीज़्दी रोडस्टर Chrome – Sin Silver है। इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपए है, जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 2.3 लाख रुपए है।
Yezdi Roadster Rivals
इस पावरफुल स्ट्रीट बाइक Royal Enfield Meteor 350, Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 से गाड़ियां कड़ी टक्कर लेटी हुई नजर आती है।