
Bahragora. बुधवार को दोपहर बरसोल थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर खंडामौदा गांव निवासी शंकर नायेक (36) सड़क पार करते वक्त भोलेनाथ बस के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर बारसोल पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अपने गश्ती वाहन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा में रखवाया.

इसके बाद दुर्घटना की जांच पुलिस अपने स्तर से करने में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक किसी काम को लेकर एन एच पार कर रहा था तभी यह दुर्घटना घटित हो गई.
