सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया मे युवा अधिकार मोर्चा ने इंसाफ के लिए सड़को पर किया प्रदर्शन l
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना से उषा मोड़ तक उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार देर शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया। मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में छात्र युवा अधिकार मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल जुलूस निकाला। छात्र युवा अधिकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने एकत्रित होकर गम्हरिया थाना से उषा मोड़ तक रोष प्रदर्शन रैली निकालते हुए नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। बाद में उषा मोड़ चौक पर मोमबत्ती रखकर दो मिनट का मौन धारण कर मनीषा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू पूर्ति, विधानसभा प्रभारी गौतम लोहरा जिला मीडिया प्रभारी मानु सोरेन, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष गगन करुआ सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।
ए के मिश्र
सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया मे युवा अधिकार मोर्चा ने इंसाफ के लिए सड़को पर किया प्रदर्शन l
Related tags :