Bihar NewsBreaking NewsFeaturedJamshedpur News

टाटा छपरा एक्सप्रेस के 12 अप्रैल से सिवान होते थावे पहुंचने की सूचना पर उत्तर बिहार वासियों में चौतरफा खुशी 

टाटा छपरा एक्सप्रेस के 12 अप्रैल से सिवान होते थावे पहुंचने की सूचना पर उत्तर बिहार वासियों में चौतरफा खुशी

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन  से टाटा छपरा एक्सप्रेस  विशेष ट्रेन 12 अप्रैल से सिवान होते थावे चलने की सूचना संबंधित आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने जारी किया है l नए आदेश के तहत 12 अप्रैल से 08181 पूर्व की तरह रात 9:45 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी , ट्रेन दूसरे दिन शाम 4:30 बजे छपरा 5:25 पर सिवान और शाम 6:10 थावे  पहुंचेगी l वही 08182 ट्रेन 14 अप्रैल सुबह 10:10 पर थावे से टाटानगर के लिए रवाना होगी यह ट्रेन सुबह 11:05 पर सिवान दोपहर 12:30 बजे छपरा और दूसरे दिन सुबह 6:20 पर टाटा नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी l

लोगों का मानना है कि यह ट्रेन के प्रारंभ हो जाने से सिवान गोपालगंज के लोगों को काफी सहूलियत होगी l लंबी दूरी होने के कारण सिवान गोपालगंज के वासियों के लिए बस का सफर कष्टदायक थाl

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now