- पांच घुसपैठियों ने एक जवान को घेर कर जान से मारने की कोशिश की
Kolakata. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा बीएसएफ के जवानों पर शनिवार रात हमले की कोशिश की गयी. घटना उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी कल्याणी की है. देर रात बीएसएफ की पांचवीं बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश से 20 लोगों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसते देखा. उन्हें रोकने पर घुसपैठियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया. हालांकि. जवाबी कारवाई के तहत बीएसएफ ने उनपर फायरिंग की, जिसके बाद वे वापस बांग्लादेश भागने को मजबूर हुए.
बीएसएफ की फायरिंग में किसी घुसपैठिये के घायल होने व मृत होने की संभावना को खारिज नहीं किया गया है. घटनास्थल से दो धारदार हथियार बरामद किये गये हैं. घटना के दौरान हथियारबंद पांच घुसपैठियों ने बीएसएफ के एक जवान को घेर लिया था. आत्मरक्षा में उक्त जवान ने तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन तीनों ही मिसफायर हो गये. तब तक बदमाश उसके और नजदीक आ गये. इसके बाद बीएसएफ के जवान ने दो राउंड और फायरिंग की. इसके बाद वे झील में घनी और ऊंची जलकुंभी में छिप गये. बीएसएफ के दूसरे जवान भी वहां पहुंचे और घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश खदेड़ दिया गया.