Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Kolhan Election: पूर्वी सिंहभूम में छह समेत कोल्हान की 14 सीटों पर 210 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, आज इवीएम में बंद हो जायेगी किस्मत

Jamshedpur. कोल्हान की 14 सीटों पर 210 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके लिए बुधवार को वोट डाले जायेंगे. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा क्षेत्र के 1913 मतदान केंद्रों पर 18,78,707 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए जिले में 9,182 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से इवीएम को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्राॅन्ग रूम लायी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि 36 कलस्टर की इवीएम गुरुवार (14 नवंबर) को सुबह स्ट्राॅन्ग रूम लायी जायेगी. जहां प्रत्याशी- प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अलग-अलग विधानसभा के स्ट्राॅन्ग रूम को सील किया जायेगा.

23 नवंबर तक इवीएम स्ट्राॅन्ग रूम की कमान सुरक्षा बलों के हवाले कर दी जायेगी. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान कैंपस में विभिन्न राजनीतिक दल-निर्दलीय प्रत्याशियों के शामियाने भी लगेंगे, जहां कार्यकर्ता 24 घंटे रह कर इवीएम की निगरानी करेंगे. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी स्क्रीन का टीवी लगाया जायेगा, जहां से हर कमरे के अंदर रखे इवीएम की स्थिति साफ दिखेगी. मतगणना के दिन सभी दल व निर्दलीय प्रत्याशियों के शामियाने व शिविर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान से हटा दिये जायेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now