Slider

कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंपl सरायकेल-

कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंपl

सरायकेल- खरसावां  जिले के-टास्क फोर्स द्वारा ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव को लेकर बीते देर रात छापेमारी की गई।जिसमें 14 हाईवा  व 4 ट्रेक्टर जब्त किया ।हालांकि ईचागढ़ थाना परिसर में 6 ही हाइवा ट्रक है एवं रुगड़ी बाजार से टिकर तक बाकी 8हाईवा ट्रक बालू के साथ खड़ी है , चालक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर भाग गया है।हालांकि अभी तक आधिकारिक ब्यान जारी नही हुआ है।सूचना है कि पुलिस निरीक्षक एवं ईचागढ़ थाना प्रभारी डीआईजी के निर्देश पर यह छापेमारी हुई है।
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह , बिरडीह, सोड़ो सुवर्ण रेखा नदी घाट एवं तिरुलडीह थाना क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी के सापारुम, बाबुनडुह, पोयलोंग घाट में प्रतिदिन 200-300हाईवा ट्रक से अवैध बालू का उठाव होता है। जिसमें सरकार को लाखों रुपया राजस्व का नुक्सान होता है।
चर्चा है कि अवैध बालू  लादे  हाईवा  को बिना  रोक टोक से पार कराने के लिए प्रति हाईवा  से 1500/रुपया अलग से वसूली होती है ।जो रुपया वसुली करता है वे गाड़ी मालिक एवं ड्राईवर को बतातें है कि पुलिस, नेता, प्रेस को मेनेज किया जाता है। गत 24/4/2022को बुण्डु DSP दो बालु लदे हाईवा को पकड़ा ओर ले दे  गाड़ी को छोड़ा गया।

एक के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now