परितोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे गणेश सोलंकी को जिला परिषद -5 क्षेत्र से 1058 मतों से किया पराजित, निर्वाचित घोषित होते ही परितोष समर्थकों ने मनाया होली एवं दिवाली
पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड का जिला परिषद क्षेत्र-5 सर्वाधिक हॉट सीट माना जा रहा था l सीट पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे गणेश सोलंकी के चुनाव लड़ने से यह सीट हॉट बना हुआ था l जिला परिषद-5 क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे l इस क्षेत्र से गणेश सोलंकी के अलावा परितोष कुमार, अंकित आनंद, कमलेश सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, मजदूर नेता विजय कुमार, कांता कुमारी के अलावा अन्य प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावा कर रहे थे l प्रथम राउंड से ही परितोष कुमार अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे चल रहे थे, दूसरे राउंड के मतगणना के पश्चात परितोष कुमार को कुल 4010 मत प्राप्त हुए ,वही गणेश सोलंकी को 2952 मत प्राप्त हुए l परितोष कुमार ने गणेश सोलंकी को 1058 मतों से पराजित किया l तीसरे स्थान पर भाजपा नेता अंकित आनंद रहे,उन्हें 1378 मत प्राप्त हुआ l इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे विजय कुमार चौथे स्थान पर रहे, उन्हें कुल 1337 मत प्राप्त हुएl
ज्ञात हो कि इस चुनाव में कुल 18820 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ,जिसमें 1478 मत रद्द हुए l
परितोष कुमार के निर्वाचित होते ही उनके समर्थकों ने एक साथ होली और दिवाली मनायाl परितोष कुमार ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गोविंदपुर की जनता का जीत है, जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें निर्वाचित किया है, उनके भरोसे को हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा l