जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के लिए अंतिम मानक को पूरा कर लिया गया है।
सर्वेक्षण 2022 के तहत देशभर में 4400 से अधिक शहर भाग ले रहे हैं, जिनकी स्टार्टिंग भी की जा रही है जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 3 स्टार रेटिंग हासिल की थी,इस बार सारी कोशिशें फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए की जा रही है।
स्टार रेटिंग के लिए शहर में उपलब्ध कचरा निष्पादन संयंत्रों का जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम पर जियो टैगिंग कर लिया गया है। स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए शहर में उपलब्ध सभी संयंत्रों एवं तालाबों को जियो टैग करना अनिवार्य है, इसे ध्यान में रखते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के आदेश पर नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप के नेतृत्व में शहर के सभी गार्बेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं तालाबों की जियो टैगिंग 3 दिनों में पूरी कर ली गई है। टीम में स्वच्छता विशेषज्ञ ममता बेसरा एवं अमृता साक्षी ने अहम भूमिका निभाई।