आदित्यपुर नगर निगम के सभागार में स्वच्छता के दो रंग का शुभारंभ महापौर विनोद श्रीवास्तव एवं अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अपर नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों , कर्मचारियों एवं सफाई सुपरवाइजर को बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सूखे एवं गीला कूड़ा का पृथकीकरण एवं उसके द्वारा धनार्जन के विषय में जागरूक करते हुए शहर में स्वच्छता के रेस में आगे रखना है । गीले कूड़े से जैविक खाद्य बनाने तथा सूखे कूड़े से नगर निगम की कूड़ा धन योजना के द्वारा धनार्जन के विषय में लोगों को अभियान चला कर जागरूकता किया जाएगा। डोर टू डोर कैंपेन चलाकर एवं स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
तोयकोथान प्रतियोगिता में बेकार पड़े चीजों से क्रिएटिव उपयोगी समान बच्चों को बनाना होगा , इसके लिए सभी स्कूलों का निबंधन किया जाएगा।
इसके उपरांत छठ घाटों की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु महापौर के द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित कि गई जिसमे सभी सफाई सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । उक्त बैठक में वार्ड पार्षद जुली महतो , अजय कुमार , सभी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता, एवं निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।