आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा जमशेदपुर के जुगसलाई ME स्कूल रोड स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर में आज दिनांक 11.12.2022 को लगभग 5000 से ज्यादा कंबल वितरण किया गया तथा इसी शिविर में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्तदान भी किया गया l
निशुल्क कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं श्याम सिंह की माताजी श्रीमती विमला देवी सिंह ने किया l
कंबल वितरण हेतु जुगसलाई के अलावा बागबेड़ा,कीताडीह,रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य क्षेत्रों के जरूरतमंदों को भी सूचना देकर बुलाया गया थाl कंबल वितरण को लेकर सुबह से ही जरूरतमंदों की भीड़ जुटने लगी थीl
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर की काफी सराहना की एवं कहा कि आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इस भीषण शीतलहर में 5000 से ज्यादा कंबल जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों के बीच बांटकर गरीबों की सच्ची सेवा की हैl इस भीषण ठंड के बीच कंबल पाकर जरूरतमंदों ने काफी राहत महसूस की एवं आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टीयों एवं सदस्यों को धन्यवाद दियाl कंबल पाकर हजारों लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थीl
कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के अलावा जुगसलाई संकल्प रेसिडेंसी के निवासी की भूमिका महत्वपूर्ण थीl
कार्यक्रम में जुगसलाई विधानसभा के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, उद्यमी इंदर अग्रवाल, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, समाजसेवी मुरलीधर केडिया, समाजसेवी दिलीप गोयल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नटू झा, भाजपा नेता रामबाबू तिवारी,आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संवेदक अशोक सिंह,लड्डू मंगोतिया, समाजसेवी विनोद देबूका,मानव केडिया, समाजसेवी सह बिल्डर मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजेश सिंह बम के अलावा अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे l
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सभी सहयोगी एवं आगंतुकों को धन्यवाद दिया एवं भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी यह ट्रस्ट मानव सेवा में लगा रहेगा l