Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

जमशेदपुर के जुगसलाई में आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कल वितरित किया जाएगा 5000 मुफ्त कंबल,ट्रस्ट ने किया मुफ्त कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

जमशेदपुर के जुगसलाई में आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कल वितरित किया जाएगा 5000 मुफ्त कंबल,ट्रस्ट ने किया मुफ्त कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

जमशेदपुर के जुगसलाई एम.ई.स्कूल रोड स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर(एच.पी.गैस गोदाम) में कल दिनांक 11 दिसंबर 2022, दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मुक्त कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैl ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अन्य सदस्य आयोजित मुक्त कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए संस्थान प्रयासरत हैl

आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं श्याम सिंह इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टीमवर्क के साथ कार्य कर रहे हैंl इनका मानना है कि इस शीतलहर में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कंबल वितरण से कुछ भी राहत मिल सके,तो हम सभी समझेंगे कि आर.बी.सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एवं आप और हम सभी समाज के द्वारा मिलकर कुछ अच्छा कार्य किए हैंl
ट्रस्टी शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं श्याम सिंह का मानना है कि निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, सेवा के द्वारा जगत का कल्याण होता हैl सड़क पर गुजर-बसर करने वाले,ठेला- रिक्शा चालक एवं अन्य को ठंड से बचाने हेतु आर.बी. सिंह मेमोरियल ट्रस्ट लगभग 5000 से ज्यादा कंबल वितरण का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है l

ट्रस्टी श्री गुड्डू सिंह ने स्थानीय लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं से से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की हैl श्री सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है,इसके अलावा अगर रक्त दाताओं को रक्त संबंधित कोई बीमारी भी होती है तो पता चल जाती है l साथ ही रक्त दाताओं के दिए रक्त से कई जरूरतमंदों को रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सकती है, रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य और कुछ नहीं हो सकता है l

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media