एस.पी.ने एसडीपीओ सहित सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर बालू,गिट्टी तथा ईट से संबंधित अवैध खनन रोकने हेतु दिया सख्त कार्रवाई करने का निर्देश।
सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने एसडीपीओ सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि अगर क्षेत्र में बालू, गिट्टी, ईट के अवैध खनन हो रहे हैं तो शीघ्र करवाई कर उसे बंद कराएं, वरना जिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिलेगी उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ लोगों से शिकायत मिली है,जिसके आलोक में जिले के एसडीपीओ सहित सभी थाना प्रभारियों को बालू गिट्टी ईट से संबंधित अवैध खनन रोकने हेतु सख्त कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं । जिले में हर हाल में अवैध खनन पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा ।
सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि हमें अवैध खनन से संबंधित सूचना दें हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
ए के मिश्र