सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना के थानेदार राजन कुमार के सख़्ती के बाद से क्षेत्र के माफियाओं में दहशत फैला हुआ है।
लगातार क्षेत्र में चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्रों में ट्रिपल लोडिंग चलने वालों में भी दहशत बना हुआ है।आदित्यपुर में बालू माफिया,ड्रग्स माफिया, ब्राउन शुगर, एवं अवैध कारोबार के खिलाफ किए जा रहे करवाई से माफियाओं में दहशत का खौफ बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हान डीआईजी और वरीय पदाधिकारीयों के आदेश के आलोक में थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा लगातार सख्ती दिखाते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए करवाई की जा रही है।
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा बालू माफियाओं, ड्रग्स माफिया ब्राउन शुगर, अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कई गाड़ियों को जप्त किया गया है। और वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
अचानक की गई कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मचा हुआ है। वही एक वरीय पदाधिकारी द्वारा बातचीत के दौरान बताया गया कि क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और एंटी क्राइम चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है जिसके आलोक में लगतार अभियान चलेगा।
ए के मिश्र