Jamshedpur. शहर के बिष्टपुर (Bistupur) मेन रोड स्थित कैफे कॉफी डे को किराया नहीं देने के कारण गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई भुवनेश्वरी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के केतन अडेसरा के कैफे कॉफी डे को चलाने वाली अमलगमेटेड बीन कॉफी ट्रेडिंग कंपनी लिमिडेट के खिलाफ मनी रिकवरी सूट दायर करने पर की गई है।
मामले को लेकर भुवनेश्वरी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अधिवक्ता अंशुमन चौधरी ने बताया कि अमलगमेटेड पांच वर्षों से दुकान का किराया नहीं दे रही थी। इन पांच वर्षों में दुकान का किराया 5.54 लाख रुपये हो गया था। किराया नहीं मिलने पर कोर्ट में मनी रिकवरी सूट दायर किया गया।
26 सितंबर को मामले में ऑर्डर जारी हुआ, जिसमें दुकान के सारे एसेट्स को जब्त करने का आदेश दिया गया था। गुरुवार को इसी आदेश का पालन करते हुए कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में कैफे कॉफी डे को सील किया गया।