Chaibasa. रांची में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से कोल्हान भूमि बचाओ समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुलाकात की. मंत्री के आवास पर हुई मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल में शामिल रैयतों ने चाईबासा के आसपास हो रहे आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे व फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.
मंत्री चंपई सोरेन ने सारी शिकायतें सुनने के बाद नियमानुसार मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कही. ये भी कहा कि सरकार को भी इसकी सूचना दें. समिति के उपाध्यक्ष डीबर देवगम ने मंत्री से कहा कि चाईबासा के मतकमहातू में 10 आदिवासियों की जमीन पर बनवारी लाल नेवटिया का करीब तीस वर्षों से अवैध कब्जा है.
नेवटिया दावा करता है कि उन्होंने सीएनटी एक्ट की धारा-49(6)a के तहत यह जमीन खरीद ली है. इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार जांच करवायी जाएगी और जमीन वापस मिलेगी.
एलियास बोदरा ने कहा कि बिरुवा पथ चाईबासा में उनकी जमीन पर भागीरथी लाल तोसावड का अवैध कब्जा है. 1964 सैटलमेंट अभिलेख में फर्जीवाड़ा करके ऐसा किया गया है. मतकमहातू के रैयत मानकी देवगम ने कहा कि मेरे गांव में रतिलाल तांती नामक व्यक्ति का मेरी 0.41 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा है. प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष डीबर देवगम, सचिव चाहत देवगम, एलियास बोदरा, मानकी देवगम शामिल थे.