Jamshedpur. जमशेदपुर के साकची स्थित टैगोर सोसाइटी के तत्वावधान में रबीन्द्र भवन परिसर में 37वां जमशेदपुर पुस्तक मेला 24 नवम्बर से आरंभ हो रहा है. यह मेला आगामी 3 दिसम्बर तक चलेगा. छात्र-छात्राओं, साहित्यप्रेमियों, लेखक, कवियों और पाठकों को वर्ष भर जिसका इंतजार रहता है.
इस संबंध में टैगोर सोसाइटी परिसर में संवाददाता सम्मेलन में महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि यह आयोजन टैगौर सोसाइटी का जमशेदपुर वासियों को एक वार्षिक उपहार के रूप में है, जो हर जाति धर्म भाषा सभी से ऊपर उठकर एक ऐसा आयोजन है. इसमें सभी की सहभागिता झलकती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति देश-दुनिया के जाने माने प्रकाशकों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वितरक भी पुस्तक मेला में शामिल होकर एक से एक बेहतरीन पुस्तकों के साथ अपने स्टॉल लगायेंगे, जिससे शहरवासी रु-ब-रू हो सकेंगे. 37वें पुस्तक मेला का उद्घाटन 24 नवम्बर की शाम 6.30 बजे जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं टैगोर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा.