जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर के बिस्तूपुर स्थित पीएम मॉल के पास मुख्य सड़क पर पार्किंग हेतु ठेका का आवंटन चर्चा का विषय हैl
पीएम मॉल प्रबंधन को लाभ पहुंचाने हेतु मुख्य सड़क पर दो पहिया, तीन पहिया,चार पहिया एवम भारी कमर्शियल वाहन का पार्किंग होने से प्राय: सड़क हादसा होते रहता है l
चर्चा है कि पीएम मॉल प्रबंधन की मिली भगत से इस मुख्य सड़क की चौड़ाई भी घटा दी गई हैं l ज्ञात हो कि पूर्व में मुख्य सड़क पर वाहन पार्किंग हेतु जो वाइट लाइनिंग थी उसे मिटकर नया व्हाइट लाइन खींचा गया है जिससे पार्किंग स्थल तो बढ़ गया पर सड़क की चौड़ाई कम हो गई l
मुख्य सड़क की चौड़ाई किसके आदेश पर कम की गई है, यह जांच का विषय हैl
मुख्य सड़क की चौड़ाई घटाने एवं पार्किंग स्थल की चौड़ाई बढ़ाने से सीधा फायदा पीएम मॉल प्रबंधन एवं पार्किंग ठेकेदार को होता दिख रहा है एवं सीधा नुकसान, सड़क दुर्घटना में प्रभावित परिवार को हो रहा है l
गरीबों में मुफ्त का करोड़ों की परिसंपत्तियां बांटने वाला जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा चंद्र रुपया वसूलने के लोभ में पीएम मॉल के समीप मुख्य सड़क पर पार्किंग का ठेका आवंटित किया जाना सही है अथवा नहीं ? यह जिला प्रशासन के लिए समीक्षा का विषय हैl
कुमार मनीष,9852225588