Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सुरदा कॉपर माइंस एक माह में होगा चालू, लगातार हो रहा था आंदोलन

जमशेदपुर. केंद्र सरकार ने घाटशिला स्थित सुरदा कॉपर माइंस को मंजूरी दे दी है. वर्ष 2020 से यहां कॉपर माइंस बंद है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा यहां माइंस का संचालन किया जाता है. सुरदा कॉपर माइंस 31 मार्च 2020 को लीज अवधि समाप्त होने के बाद बंद कर दिया गया था. दोबारा लीज की प्रक्रिया शुरू हुई. 388 हेक्टेयर के सुरदा माइंस में 65.52 हेक्टेयर वन भूमि है, जिसकी मंजूरी के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पास आवेदन लंबित था, जिसकी मंजूरी दे दी गयी.

इसके साथ ही अब दोबारा माइंस के चालू होने के आसार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मऊभंडार में चुनावी सभा की थी. उनके भाषणों में मऊभंडार का जिक्र न होने पर विपक्ष ने आलोचना भी की थी. पर सभा के बाद लोगों ने पीएम से कॉपर माइंस खोलने की मांग रखी थी. नयी सरकार बनते ही वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सबसे पहले इसी फाइल की मंजूरी दे दी. अब सुरदा के लिए केवल इनवायरमेंटल क्लीयरेंस व लीज एग्रीमेंट का काम बचा है. बताया गया कि एक माह में यहां माइंस चालू हो जायेगा और करीब 600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. सुरदा की क्षमता 0.4 मिलियन टन प्रतिवर्ष है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now