- कोर्ट ने जतायी नाराजगी, भविष्य में नीरज दुबे को सशरीर पेशी नहीं कराने का दिया निर्देश
- पानी सप्लायर संतोष सिंह से मारपीट मामले में हुई पेशी
जमशेदपुर. पानी सप्लायर संतोष सिंह से मारपीट के मामले में टाटानगर स्टेशन का पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे रेलवे कोर्ट में पेश हुआ. पेशी के दौरान काफी संख्या में समर्थक कोर्ट परिसर में आ धमाके और जमकर हंगामा किया. समर्थक कई वाहनों में कोर्ट पहुंचे थे. सूचना मिलने पर बागबेड़ा और बर्मामाइंस थाना की पुलिस पहुंची और समर्थकों को कोर्ट परिसर से खदेड़ा. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस द्वारा समर्थकों को खदेड़े जाने पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
समर्थकों के हंगामा पर कोर्ट ने नाराजगी जतायी.कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए भविष्य में नीरज दुबे की कोर्ट में सशरीर पेशी नहीं कराने का निर्देश दिया. घटना गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे की है. दरअसल, 16 मई 2023 को पोर्टिको व प्लेटफॉर्म पर पानी सप्लायर संतोष सिंह और नीरज दुबे के बीच मारपीट की घटना घटी थी. उक्त मामले में रेल थाना में नीरज दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त मामले में गुरुवार को नीरज दुबे की कोर्ट में पेशी थी. बागबेड़ा सिद्दो- कान्हू मैदान के पास विजय सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने नीरज दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.