आसनसोल डिवीजन के जसीडीह-मधुपुर-चितरंजन सेक्शन में मजिस्ट्रेट जांच की गयी. इस चेकिंग अभियान में तीन सौ से अधिक यात्रियों को बगैर टिकट के यात्रा करते पकड़ा गया है.
आसनसोल डिवीजन में वाणिज्यिक और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भागीदारी में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान पकड़े गये कुल 315 लोगों से नियम का उल्लंघन करने वाले से किराया और जुर्माने के रूप में 1,12,485 रुपये की वसूली की गयी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.
* भुवनेश्वर और कटक में मेट्रो परियोजना का काम जारी रहेगा : मंत्री
* जरूरत हुई, तो केंद्र सरकार से सहयोग लेंगे
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर और कटक ट्वीन सिटी में मेट्रो परियोजना का कार्य चालू रहेगा. यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए इस परियोजना को चालू रखा जाएगा. गृह व शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य बजट की स्थिति की समीक्षा के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो केन्द्र सरकार से इसके लिए सहयोग लिया जाएगा. डबल इंजन सरकार होने के कारण केन्द्र सरकार से आवश्यक सहयोग राज्य को मिलेगा. मेट्रो परियोजना त्वरित गति से करने पर जोर दिया जाएगा.
Kumar Manish,9852225588