Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर सीएम चंपाई बोले- ‘सत्य की जीत’ हुई; पढ़े किसने क्या कहा?

Jharkhand:हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर सीएम चंपाई बोले- ‘सत्य की जीत’ हुई; पढ़े किसने क्या कहा?*

भाजपा की झारखंड इकाई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को ‘सभी आरोपों से मुक्त नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सिर्फ जमानत दी गई है

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को धन शोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देने के उच्च न्यायालय के आदेश को ‘सत्य की जीत’ करार दिया.
इससे पहले, झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी.

उच्च न्यायालय ने 13 जून को सोरेन की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. चंपई ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत देने के अदालत के आदेश की सराहना की.

बसंत सोरेन ने जतायी खुशी…

हेमंत सोरेन के छोटे भाई और राज्य के मंत्री बसंत सोरेन ने कहा, हमें न्यायपालिका पर भरोसा था. न्याय की जीत हुई है। मैं उच्च न्यायालय को धन्यवाद देना चाहता हूं.

मंत्री हफीजुल हसन ने ‘एक्स’ पर लिखा…

झामुमो नेता और मंत्री हफीजुल हसन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। मैं उच्च न्यायालय के फैसले का दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले ने झूठ की रेत पर तानाशाही ताकतों द्वारा बनाए गए महल को भी ढहा दिया है.

राजेश ठाकुर ने गीत गाकर दी प्रतिक्रिया…

खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने फिल्म ‘खून भरी मांग’ के एक मशहूर गीत ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे’ का एक अंश पोस्ट किया.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सोशल मीडिया पर लिखा

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री, बड़े आदिवासी नेता हेमंत सोरेन को जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले से मैं बहुत खुश हूं. विधानसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए वाकई एक बड़ा घटनाक्रम और खुशी का पल.

भाजपा बोली-आरोप मुक्त नहीं हुए हैं हेमंत

वहीं,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को ‘सभी आरोपों से मुक्त नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सिर्फ जमानत दी गई है.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन जिस तरह से जश्न मना रहा है, उससे लगता है कि वह सभी आरोपों से मुक्त कर दिए गए हैं. उन्हें बस जमानत दी गई है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now