Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाइकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ इडी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दायर की याचिका

  • – बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे का मामला

RANCHI . इडी ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में झारखंड हाइकोर्ट द्वारा झामुमो नेता हेमंत सोरेन को दी गयी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इडी की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर कर दी गयी है. फिलहाल न्यायालय ने इडी की याचिका पर सुनवाई के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है. उल्लेखनीय है कि बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे के आरोप में इडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था.

पीएमएलए कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायालय ने 28 जून 2024 को अपना फैला सुनाया और हेमंत सोरेन को जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया. न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि हेमंत सोरेन जमानत देने के लिए पीएमएलए की धारा-45 में निर्धारित दोनों शर्तों को पूरा करते हैं. हाइकोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाने के दिन ही निचली अदालत में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now