Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa: आनंदपुर में देशी कट्टा के साथ पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार’ कई कांड का आरोपी है रिंकू साहू

पुलिस ने लोगों की मदद से उग्रवादी को पकड़ा, पूछताछ में जुटी

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर के मुंडा टोला से पूर्व पीएलएफआइ नक्सली रिंकू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुंडा टोला के विकास चांपिया के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. आरोपी रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने मुंडा टोला के एक घर से देशी कट्टा बरामद किया है. मुंडा टोला के विकास चांपिया ने पुलिस को सूचना दी कि रिंकू हथियार के साथ बाजार में घूम रहा है. लोगों को डरा-धमका रहा है.

पुलिस के पहुंचने पर रिंकू भागने लगा. पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में रिंकू ने विकास के घर में हथियार छिपाने की बात कही. रिंकू जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर आकाश साहू और सुजीत साहू के साथ काम कर चुका है. रिंकू के खिलाफ आनंदपुर थाना में वर्ष 2016 में आर्म्स एक्ट, 2017 में हत्या व आर्म्स एक्ट समेत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वर्ष 2021 में पश्चिम सिंहभूम की सीमा से सटे सिमडेगा जिला के बानो थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल चार मामले दर्ज हैं.

रिंकू पर दर्ज मामले 

  • आनंदपुर थाना कांड संख्या 13/16, दिनांक 05/09/16, धारा- 25(1B) (a)/26(1)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • आनंदपुर थाना कांड संख्या10/17 दिनांक 11/07/17 धारा-302/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • आनंदपुर थाना कांड संख्या 21/17 दिनांक- 23/11/17 धारा-147/148/149/353/307/120(बी) भादवि, 25(1B) (a)/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • जिला सिमडेगा, बानो (गिरदा ओपी) कांड संख्या- 41/21 दिनांक – 28/07/21, धारा-25(1B) (a)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now