- उपायुक्त ने कहा, ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करें
JAMSHEDPUR . उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आवास सहित 15वें वित्त व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्य में लापरवाही बरतने पर गोलमुरी सह जुगसलाई, पोटका चाकुलिया व घाटशिला के एइ, जेइ के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही, 15 दिनों में काम में प्रगति लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास से जुड़ी अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए पूर्ण करायें. इसमें कतई लापरवाही नहीं बरतें. तय समय में योजना पूरा करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, निदेशक एनइपी अजय साव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, डीआरडीए की जिला स्तरीय टीम, सभी बीपीओ, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, एइ, जेइ मौजूद थे
Related tags :