FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

चाईबासा में होगा आदिवासी युवा महोत्सव, देशभर के 2500 युवाओं का होगा जुटान

  • आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में किया जा रहा आयोजन

Chaibasa. राष्ट्रीय स्तरीय आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन इस बार चाईबासा में 13 और 14 जुलाई को हो रहा है. इस महोत्सव का आयोजन आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 2500 से अधिक युवा शामिल होंगे. यह महोत्सव आदिवासी समुदाय के युवाओं के लिए अपनी मातृभाषा, शिक्षा और सामाजिक दस्तूरों के प्रति गहरे चिंतन और मंथन का अवसर प्रदान करेगा. यह जानकारी आदिवासी हो समाज महासभा के राष्ट्रीय महासचिव-गब्बर सिंह हेंब्रम ने दी.

उन्होंने बताया कि आधुनिक कंप्यूटर युग में आदिवासी समाज के युवा अपनी मेहनत और लगन के बल पर हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं. वे सरकारी और गैर-सरकारी बड़े पदों पर भी आसीन हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद, अपने समाज की पारंपरिक रीति-रिवाज, नाच-गान और बोल-चाल को भूलते जा रहे हैं, इससे समाज की पहचान खतरे में पड़ रही है. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को उनके मूल पहचान और संस्कृति की याद दिलाना है.

आदिवासी युवा महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना के साथ होगा. दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव में सेकोर इनुंग, जोनो गलं, जाटी गलं आदि सांस्कृतिक तथा पारंपरिक खेलकूद का भी आयोजन होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now