- – वाहन चालकों के लिए बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट ट्रांसपोर्ट यार्ड के पास चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
जमशेदपुर. बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट ट्रांसपोर्ट यार्ड के पास गुरुवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने मौजूद ट्रक-ट्रेलर चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अब गंभीर होना काफी जरूरी हो गया है. एसएसपी ने चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट व कागजात से संबंधित भी कई जानकारियां दी.
एसएसपी ने बताया कि सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना काफी खतरनाक है. ऐसे वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यातायात पुलिस द्वारा अभियान चला कर रेडियम लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए टाटा स्टील से भी संपर्क किया गया है. सिटी एसपी ऋषव गर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र व एनएच में काफी दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ऐसे में हम सभी का पहला कर्तव्य है कि इस पर काबू पाने के लिए प्रयास करें. इस दौरान ट्रक चालकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें यातायात से संबंधित सवाल ट्रक चालकों से पूछा गया. सही जवाब देने वाले वाहन चालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी यातायात संजय कुमार, बर्मामाइंस थाना प्रभारी मौजूद थे.