जमशेदपुर. जुगसलाई में ट्रेन से कटकर अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत हो गयी. एक का शव जुगसलाई थाना क्षेत्र में बंद हो चुके रेलवे फाटक के पास मिला है. दूसरा शव टाटानगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा में जुगसलाई की ओर पाया गया है. दोनों की उम्र करीब 35 साल बतायी जा रही है. दोनों शव की पहचान नहीं हो पायी है. रेलवे फाटक के पास मुंबई हावड़ा डाउन लाइन में रांची इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई. दावा यह किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है, जिनकी उम्र 35 साल है. बुधवार को भी रेलवे फाटक से आगे दुखु मार्केट के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जो जुगसलाई के कारोबारी थे. लगातार दूसरे दिन मौत हुई है. हालांकि, मरने वाले की पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद शव दो टुकड़ों में बंट गया था. शरीर का दो हिस्सा दो दिशा में काफी दूर दूर से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे डाउन लाइन में रांची इंटरसिटी ट्रेन टाटानगर स्टेशन जा रही थी कि तभी अचानक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बैठे लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. दूसरी ओर, टाटानगर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर एक शव ट्रेन से कटा हुआ बरामद किया गया है. दोनों के शव की पहचान नहीं हो पायी है.