जमशेदपुर. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात छात्रों ने हंगामा किया. खिड़की में लगे कांच को तोड़ दिया, जिससे वहां मौजूद होमगार्ड जवान घायल हो गये. स्टल के मेन गेट में लगा ग्रील को तोड़ दिया गये. घंटों हंगामा चलता रहा. सूचना पर सुबह लगभग 4.30 बजे पुलिस पहुंची तो सभी छात्र हॉस्टल के अंदर चले गये. वहीं शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह छात्रावास पहुंचे और पूरे स्थिति की जानकारी ली. इसको गंभीरता से लेते हुए आरोपित छात्रों पर सनहा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं.
इसके साथ ही इसकी जानकारी एसडीओ को दी गयी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह ने कहा कि हॉस्टल में हंगामा व गेट को तोड़ देने का मामला बहुत गंभीर है. इसको लेकर थाना में अज्ञात के खिलाफ सनहा दर्ज करते हुए इस पर कार्रवाई की जा रही है. सनहा के आधार पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिछले कई दिनों से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी है. इसे देखते हुए एसडीओ पारूल सिंह ने हॉस्टल के सभी गेट को बंद रखने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही हॉस्टल के गेट पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए कहा था.