Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

टाटा ग्रुप के ब्रांड जूडियो की फ्रेंचाइजी के नाम ठगी, साइबर ठगों ने 11.80 लाख का लगाया चूना

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का मामला, टाटा ट्रेंट इंडिया लिमिटेड नामक खाते में मंगाए रुपए

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले का मुकदमा साइबर थाने में दर्ज हुआ है. यहां युवक से टाटा ब्रांड की कंपनी जूडिया की फ्रेंचाइजी के नाम से ठगों ने 11.80 लाख रुपये की ठगी की है. ठगों ने रुपए बैंक खाते में मंगाए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.भुक्तभोगी प्रियांक रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि 12 जून 2024 टाटा टाटा ग्रुप की ब्रांड जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. दूसरे दिन कंपनी के फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने का प्रियंक के ईमेल में मैसेज आया. मेल में फ्रेंचाइजी की फीस के तौर पर 11.80 लाख रुपये भुगतान करने का जिक्र था.

इस पर प्रियांक ने पहले मेल में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो अनिल गोयल नाम के व्यक्ति से बात हुई. इस दौरान उक्त व्यक्ति ने टाटा ट्रेंट इंडिया लिमिटेड के नाम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट की डिटेल देकर तत्काल भुगतान करने को कहा. इस पर प्रियांक ने 14 जून को 6.80 लाख और 15 जून को 5 लाख रुपये दो किस्तों में अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया. उसके बाद कंपनी से एक लेटर आया इसमें सिक्योरिटी एमाउंट के तौर पर फिर 29 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया. आशंका पर लेटर में दिए गए कंपनी के अधिकारी के नंबर पर प्रियांक ने कॉल किया तो नीरज बासुर नामक व्यक्ति से बात हुई. दूसरे दिन उनके सहायक सरोज घटके से फोन में संपर्क के दौरान प्रियांक पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now