Ghatsila. कोल्हान में हाथियों का उत्पात जारी है. आये दिन हाथी किसी ना किसी इलाके में दहशत फैला रहे हैं. फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. घर को तोड़कर अनाज खा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम गुड़ाबांदा प्रखंड का है. यहां शुक्रवार की देर रात एक जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर बनमाकड़ी गांव पहुंच गया. गांव में धार्मू सोरेन के घर पर धावा बोल दिया. हाथी ने घर की दीवार को तोड़कर अनाज चट कर गया. हाथी ने किसान धार्मू सोरेन के घर में रखा 25 किलो चावल और 30 किलो गेहूं खा गया. इसके बाद हाथी ने घर में रखा लगभग एक क्विंटल धान नष्ट कर दिया. इससे किसान धार्मू को काफी नुकसान हुआ है. इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है.
Related tags :