Ranchi.जेएसएससी द्वारा झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. बता दें ये परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाने वाली थी. अब जेएसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर इस बारे में सूचना दी है. नोटिस में ये भी बताया गया है कि नए एग्जाम डेट्स की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 28 जुलाई को रांची जिले के विभिन्न केंद्रों पर झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई थी. झारखंड में मैट्रिक स्तर के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है. आयोग द्वारा परीक्षा स्थगित करने का निर्णय सहायक आचार्य नियुक्ति द्वितीय पाली की परीक्षा को भी इसी तरह स्थगित करने के बाद लिया गया है.