- नक्सलियों का 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह
चाईबासा.नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की कल ( 25 जुलाई) बंदी है. नक्सलियों ने बिहार झारखंड बंद बुलाया है. जान ले कि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. बंदी का ऐलान को देखते हुए झारखंड पुलिस सतर्क हो गयी है.
इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले के एसपी अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. पश्चिमी सिंहभूम भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बैनर, पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया. माओवादी प्रवक्ता आजाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि गिरफ्तारी के बाद जया दीदी को पुलिस अपनी हिरासत में रखकर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दे रही है. जया दीदी के साथ गिरफ्तार शांति कुमारी और डॉक्टर पांडे को पुलिस ने हत्या की नीयत से गायब कर दिया है.