FeaturedPoliticsSlider

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मिला पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रतिनिधि मंडल

जमशेदपुर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के झारखंड प्रदेश एवम जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय संजय सेठ के साथ मिल कर सैन्य एवम राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों को ले कर चिंतन बैठक किया. माननीय केंद्रीय मंत्री के जमशेदपुर प्रवास के दौरान परिसदन में संपन्न हुई इस बैठक में प्रतिनिधि मंडल द्वारा अंगवस्त्र एवम पुष्प गुच्छ दे कर उनका अभिनंदन किया गया. राष्ट्रहित समाजहित, एवम सैन्यहित के मुद्दों सहित पूर्व सैनिकों के पुनर्वास, शहीदों के सम्मान एवम समाज में राष्ट्रीयता की भावना के संचरण में राष्ट्रीय स्तर पर परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों कि जानकारी माननीय रक्षा राज्य मंत्री जी को दी गई.

साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विहंगम स्वरूप, तथा राष्ट्रहित , समाजहित एवम सैन्यहित के अंतर्गत संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं, प्रकल्पों एवम कल्याणकारी कार्यों की जानकारी माननीय मंत्री को दी गई. रक्षा राज्य मंत्री ने सैनिकों एवम अग्निवीरो से संबंधित समस्त सुझावों का स्वागत किया एवम परिषद द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों एवम प्रकल्पों की प्रसंशा की . साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तर की सभी सैन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष विनय यादव, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, सुखविंदर सिंह , मनोज कुमार, सत्येंद्र सिंह, बिरजू कुमार उपस्थित रहे .

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now