सरायकेला-खरसावां जिला के तेज तर्रार उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के सख्त निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी सक्रिय हो गए हैं.
उनके सक्रिय होने के कारण बीते एक माह में लगभग चार लाख स्क्वायर फीट अवैध बालू बरामद होने की खबर है. उपायुक्त केेेेे सक्रियता के कारण ही बीते एक माह में अवैध खनन में लगे दर्जनों वाहन जप्त किए गए है.
सरायकेला- खरसावां जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त दिख रही है, जिससे अवैध पत्थर एवं बालू कारोबार पर लगाम लगता दिख रहा है.
खुलेआम अवैध पत्थर एवं बालू कारोबार के कारण वैध खनन में लिप्त व्यापारी के आगे आर्थिक संकट मंडरा रहा था. वैध खनन में लगे व्यापारी जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से काफी खुश दिख रहे हैं. उनका मानना है कि अवैध खनन पर अगर जिला प्रशासन समय रहते रोक नहीं लगती है तो वैध खनन में लगे व्यापारी दिवालिया होने के कगार पर आ सकते हैं.
जिला खनन विभाग की सक्रियता के कारण बीते दिनों इचागढ़ थाना क्षेत्र के कई हिस्सों से बुधवार को 40,000 स्क्वायर फीट अवैध बालू भंडारण को खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया. उक्त बरामद बालू की लागत लगभग 30 लाख रुपए थी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है, तत्पश्चात खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जहां लगभग 40000 स्क्वायर फीट अवैध बालू जप्त किया गया.
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि अवैध पत्थर,बालू समेत अन्य खनन कारोबार के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध खनन संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके.