Ranchi. जमीन फर्जीवाड़ा से जुड़े मामले की जांच के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआइटी) का गठन किया है. एसआइटी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर या बल प्रयोग कर गलत तरीके से जमीन हस्तांतरण से संबंधित मामले की जांच करेगी. एसआइटी में छह आइपीएस अधिकारी और एक एएसपी को शामिल हैं. एसआइटी का अध्यक्ष सीआइडी में आइजी के पद पर पदस्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल को बनाया गया है.
सदस्य के रूप में डीआइजी जैप कन्हैया मयूर पटेल, स्पेशल ब्रांच डीआइजी कार्तिक एस, सीआइडी डीआइजी संध्या रानी मेहता, एटीएस एसपी ऋषव कुमार झा, सीआइडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और सीआइडी एएसपी दीपक कुमार को शामिल किया गया है. एसआइटी द्वारा रांची जिला में अबतक दर्ज सभी महत्वपूर्ण आपराधिक केस की समीक्षा की जायेगी.