Slider

जननी की रक्षा हेतु सुभाष युवा मंच का जननी को जीने दो अभियान शुरू

जननी की रक्षा हेतु सुभाष युवा मंच का जननी को जीने दो अभियान शुरू

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुभाष युवा मंच द्वारा
आयोजित कन्या की रक्षा हेतु अभियान का शुभारंभ किया । स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र की इस सोच की सराहना करते हुए समाज के लिए अनुकरणीय कदम बताया । श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और जननी को जीने दो अभियान कन्या के सम्मान के लिए है । श्री गुप्ता ने कहा कि सुभाष युवा मंच के इस अभियान को पूरे राज्य में भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाया जाएगा । बन्ना गुप्ता ने समाज के हर वर्ग को जननी को जीने दो सेव गर्ल सेव वर्ल्ड अभियान से जुड़ने की अपील की । शिक्षविद और राज्यपर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य  पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी पर नारी को सम्मानपूर्वक लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है । झारखंड में कन्याओं को इससे जोड़ा जाएगा और भ्रूण हत्या के खिलाफ इस अभियान को पूरे राज्य में चलाया जाएगा ।
जननी को जीने दो अभियान की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पारस नाथ मिश्रा ने कन्याओं को मिठाई खिला कर किया । इस कार्यक्रम में हया प्रवीण , अंजली कुमारी , अमनदीप कौर ,शमा प्रवीण , प्रियंका मंडल , नीलेश कुमार उपस्थित थे ।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now