New Delhi. पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी. एक प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है. पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) (पूर्वी कमान) के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था.
बीएसएफ 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार सशस्त्र बल है. सीमा का 2,217 किलोमीटर हिस्सा पश्चिम बंगाल, 856 किलोमीटर त्रिपुरा, 443 किलोमीटर मेघालय, 262 किलोमीटर असम और 318 किलोमीटर मिजोरम से लगा है. हसीना सरकार के पतन और पड़ोसी देश में उथल-पुथल के बाद से बीएसएफ इस मोर्चे पर हाई अलर्ट पर है. बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर कई स्थानों पर बीजीबी की मदद से पिछले कुछ दिन में घुसपैठ के कई प्रयासों को विफल किया है तथा हजारों बांग्लादेशी लोगों को वापस भेजा है.