Chaibasa. हाईकोर्ट रांची से तबादला होकर आये प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर का गुरुवार शाम जिला बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने समारोह का संचालन किया. इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछले कई माह से ट्रेजरी में कोर्ट फी टिकट नहीं मिलने से कोर्ट कार्यों में हो रही परेशानियों एवं अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की. जिसपर प्रधान जिला जज मोहम्मद शााकिर ने कहा कि इन समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही कहा कि वह बार और बेंच के बीच सौहार्द बनाकर कार्य करने के पक्षधर हैं. लेकिन वादकारियों को सही न्याय मिले, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी.
इसके बाद जज ने पुराने व जर्जर बार भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव से कहा कि जर्जर भवन को तोड़ कर नये सिरे से भवन का निर्माण कराया जाये, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश योगेश्वर माणि, पीडीजे-1 ओम प्रकाश, पीडीजे-2 सूर्यभूषण ओझा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह के अलावा जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू , कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे.